काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में जसपुर के जेष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की आज शाम फायरिंग में मौत हो गई ।यह फायरिंग पुलिस के आने के बाद हुई, घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने एनएच 74 काशीपुर हरिद्वार हाईवे जाम कर दिया है।
मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जसपुर ब्लॉक के जेष्ठ उप ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आज शाम हुई फायरिंग में उनकी पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। पता चला है कि गुरताज भुल्लर के घर उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने किसी की तलाश में दबिश दी थी, बताया जाता है कि दोनों ओर से फायरिंग हुई इस फायरिंग में गुरताज भुल्लर की पत्नी के बीच में आने से गोली लगने से उनकी मौत हुई। क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस फायरिंग में हुई ।इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने कुंडा थाने के पास एनएच 74 काशीपुर हरिद्वार हाईवे जाम कर दिया है दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।