कुत्ते और बिल्ली के बीच दुश्मनी कोई नई बात नहीं हैं। ये दोनों जानवर अक्सर एक दूसरे के दुश्मन ही देखे जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ भी ऐसा हो जाता है जो आपको चौंका देता है। इसी क्रम में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बिल्ली अपने बच्चे को मुंह में भरकर एक क्यूट डॉगी के पास लाकर छोड़ दे रही है और खुद भी वहीं आराम करने लेट जाती है। इसके बाद कुत्ता भी बिल्ली के बच्चे पर खूब प्यार जताता हुआ नजर आता है। इसके अलावा भी वीडियो में डॉगी कई और काम करता हुआ नजर आता है।
वायरल वीडियो को देखकर कोई भी कह देगा कि इन दोनों कुत्ता और बिल्ली की दोस्ती वाकई अटूट और गहरी है, तभी दुश्मनी नहीं बल्कि दोनों के बीच ऐसा प्यार देखने को मिल रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ग्रे कलर की बिल्ली अपने बच्चे को ब्राउन डॉगी के पास लेकर आता है। इसके बाद बिल्ली अपने बच्चे को कुत्ते की गोद में लिटाकर खुद भी वहीं बैठ जाती है। वीडियो में कुत्ते और बिल्ली के इस प्यार को देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो को डॉग लवर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को catsdogslife808 पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और लाइक भी कर रहे हैं। कई एनिमल लवर्स ने इस क्यूट वीडियो को शेयर किया है। वीडियो इतनी प्यारी है जो आपका दिल जीत लेगी। अगर आप भी इस वायरल वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।