रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है, अंकिता के शव की तलाश कर रही टीम को चीला नहर से अंकिता का शव बरामद हो गया है। जहां शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसडीआरएफ द्वारा चीला नहर को बंद कराने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चीला पावर हाउस टनल में एक महिला का शव बरामद हुआ, जो हूबहू अंकिता भंडारी से मिलता जुलता है। एसडीआरएफ द्वारा बॉडी को निकाल कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
थोड़ी देर में ही अंकिता भंडारी के पिता शिनाख्त हेतु मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी चीला पावर हाउस की तरफ रवाना हो गए हैं।