हरिद्वार। रानीपुर झाल से कोर कॉलेज तक लगे जहां-तहां होर्डिंग व यूनिपोल दिखाई दे रहे हैं। हाईवे पर लगे यूनीपोल व होर्डिंग्स वाहन चालकों को विचलित कर अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन जाते हैं। जान को खतरा बनाने वाले होर्डिंग्स अवैध रूप से लगाए गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस प्रकरण में जब एन.एच.ए.आई से जानकारी मांगी तब उन्होंने स्पष्ट किया कि होर्डिंग व यूनिपोल लगाने की कोई अनुमति नही ली गयी ।
धर्मनगरी में चारधाम यात्रा सीजन प्रारंभ होने में 1 माह का समय भी शेष नहीं है। यात्रा को कुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए छोटी-बड़ी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को चाक-चैबंद किए जाने पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे बड़े-बडे़ होर्डिंग यात्री व चालक को भ्रमित करते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है।
यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एनएचएआई से तालमेल बनाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को आदेष दिये हैं।