काशीपुर। ग्राम बरखेड़ा पांडे के पूर्व प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर लगे लाखों रुपए के गोलमाल और अनियमितताओं के मामले में सीडीओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल और पूछताछ की , समिति ने कहा है कि कुछ आरोप सही पाए गए हैं जबकि कुछ की जांच चल रही है।
इस मामले में बरखेड़ा पांडे के पूर्व प्रधान शांति प्रसाद ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कहा था की आयु की अहर्ता के आधार पर 7 फरवरी 2019 को संयुक्त मजिस्ट्रेट ने ग्राम बरखेड़ा पांडे के प्रधान सरफराज आलम को निलंबित कर दिया था इस आदेश के बाद वीडियो ने ग्राम पंचायत के खातों से रकम की निकासी पर रोक लगा दी थी ।इसके बावजूद 14 फरवरी 2019 को इस खाते से 14 वें वित्त की राशि आहरित कर ली गई। इसके अलावा गांव में सीताराम के मकान से होली पुलिया तक की सड़क कागजों में बनी दिखाकर उसका भुगतान प्राप्त कर लिया।