काशीपुर । जंगल में घास काटने गई एक महिला के साथ एक युवक ने बलात्कार करने का प्रयास किया ,मंसूबों में कामयाब ना होने पर इस युवक ने नशे की हालत में महिला की गला घोट कर हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात विगत 6 दिन पूर्व 15 मई की है काशीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लच्छी निवासी मुन्नी देवी जंगल में घास काटने गई थी परंतु वह शाम तक वापस नहीं लौटी, 16 मई को उक्त महिला का शव ग्राम भगवंतपुर के आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला महिला के मुंह पर चोट के निशान थे। इस मामले में मृतका के पुत्र नागेंद्र ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामला संगीन जानकर इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुलिस को मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके लिए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा सीओ बंदना बर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस की 5 टीमें गठित की गई इन टीमों ने विभिन्न स्रोतों से छानबीन करने के बाद ग्राम धनोरी निवासी मनोज उर्फ विनोद को हिरासत में लिया खड़ी पूछताछ के बाद मनोज पुलिस के सामने टूट गया और उसने बताया कि उसी ने 15 मई को महिला की गला घोट कर हत्या करने के बाद शव पेड़ से लटका दिया था।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान मनोज ने बताया कि वह धनौरी गांव का रहने वाला है। तथा ग्रेट मिशन स्कूल, हिम्मतपुर, रामनगर की स्कूल बस में हैल्परी की नौकरी करता है और धनौरी, प्रतापपुर में अपने बड़े भाई के साथ रहता है। 15.05.2023 को स्कूल के बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर में खाना खाकर वह अमरूद के बगीचे में गया, वहाँ पर ट्यूबवैल में पानी पीकर गन्ने के खेत की तरफ जा रहा था कि गन्ने के खेत में उसके एक परिचित आंटी मिली, जिन्हें वह बचपन से जानता था। उसने आंटी से कहा कि यहाँ खेत में दवाई डाली है, यहाँ घास मत काटो, आम के बगीचे में घास काट लो। मृतका ने उसकी बात मान ली और आम के बगीचे में चली गयी। उसके पीछ वह भी चला गया और चरस से भरी बीड़ी पी और बदनीयति से वह धीरे-धीरे मृतका के पास पहुचा और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिये मृतका से जोर जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। मृतका मना करने लगी और उसने उसे थप्पड़ मार दिया। गुस्से में आकर उसने दरांती से वार किया तो मनोज ने अपने बांये हाथ से दरांती पकड़ ली, जिससे उसके बांये हाथ की बीच वाली अंगुली कट गयी। तभी मृतका ने जोर-जोर से चिल्लाते हुये हाथ छुड़ाने की कोशिश की तथा बार-बार कह रही थी कि तेरी हरकत के बारे में सब को बता दूंगी। जिस पर उसने उसका मुंह बन्द करके उसका गला दबा दिया तथा धक्का-मुक्की करते हुये 10-15 कदम चलते हुये दूसरे आम के बाग के पास पहुंच गया और मृतका की दरांती छीनकर दरांती के मुठ से आंटी के मुँह पर जोर-जोर से मारा और गला घोंटा तो आंटी को हल्की बेहोशी आने लगी। जिसके बाद आंटी की पल्ली की रस्सी से ही गला दबा दिया जिससे वह मर गई।पुलिस ने हत्यारे को जेल भेज दिया है।