काशीपुर। भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की तो भाइयों ने भी बहनों को उपहार और शगुन देकर उनकी रक्षा का वचन दिया।
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल को लेकर असमंजस की स्थिति रही जिसके चलते सुबह 10:30 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया , कई जगह कल भी रक्षाबंधन मनाया जाएगा । रक्षाबंधन पर बाजार में काफी रौनक रही खासकर राखी और मिठाई की दुकानों पर देर शाम तक भीड़ भाड़ देखने को मिली । उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज बसों में आज और कल महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की है परंतु बसों में सीटों को लेकर मारामारी देखने को मिली।