हरिद्वार। गुजरात से धर्मनगरी घूमने आई महिला का पर्स अचानक कहीं खो गया। पुलिस से शिकायत करने के उपरांत तत्काल चेतक पर तैनात कांस्टेबल हरीश व अमित भट्ट ने पर्स की खोजबीन शुरू कर दी। चेतक पुलिस ने पर्स को बिरला घाट से खोजकर भानूबेन पत्नी मनीष मेहता निवासी जामनगर (गुजरात) के सुपुर्द किया। पर्स खोने की वजह से महिला काफी परेशान थी। महिला के पर्स में मोबाइल व 9000 रूपये की नगदी थी। पर्स वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए महिला ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।