हरिद्वार। डेंगू से लगातार मृत्यु की बढ़ती दर को देखते हुये महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि जिले में बुखार के रूप में कोई वायरस पनपकर कहर बरसा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को घर-घर जाकर जाँच करनी चाहिए और निःशुल्क दवाओं का वितरण करना चाहिए। जिसका स्वास्थ्य विभाग के पास कोई इंतजाम नहीं है। चिकित्सालयों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सालयों में स्टाफ की कमी है।
बैठक में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरासिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, कपिल कुमार, मनोज ठाकुर, कमल शर्मा, सोनू चैधरी, एस एन तिवारी, अनिल कुमार उपस्थित रहे।