काशीपुर । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण मंत्री तथा उधम सिंह नगर के जनपद प्रभारी गणेश जोशी ने रुद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में काशीपुर के कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को बेहतर पुलिस के लिए पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया है।
उल्लेखनीय है कि काशीपुर के कोतवाल मनोज रतूड़ी ने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में महल सिंह हत्याकांड सहित कई संगीन अपराधों का अनावरण किया है ।हालांकि श्री रतूड़ी ने इसका श्रेय अपने अधीनस्थ उप निरीक्षकों और कांस्टेबलों को देते हुए कहा है कि यह सभी के प्रयास से संभव हो पाया है। उन्होंने काशीपुर की जनता से अपील की है कि पुलिस उनके साथ है ,वह पुलिस का सहयोग करें।






