भयमुक्त चुनाव कराने के लिये पुलिस व 42वी वाहिनी ने निकाला फ्लैग मार्च

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के लिये पुलिस की तैयारियाँ जोरों पर है। आज ज्वालापुर पुलिस व 42वी वाहिनी एसएसबी ने संयुक्त रूप से ज्वालापुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर जनता में चुनाव के प्रति विश्वास दिलाने, वोट देने के लिये जागरुक करने तथा भयमुक्त चुनाव कराने के लिये फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इस दौरान कोतवाली ज्वालापुर के कैम्पस में पुलिसकर्मी एकत्र हुये, जिसके बाद ज्वालापुर क्षेत्र के कई स्थानों से होते हुये वापस कोतवाली पहुँचे।

फ्लैग मार्च के दौरान सहायक कमांडेंट सुनील कुमार शांति एसएसबी, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक आशीष नेगी, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिषद वजिंदर सिंह नेगी, अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी, उप निरीक्षक लखपत सिंह एसएसबी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *