भूमि हस्तांतरण के लिए मुख्यमंत्री धामी ने अजय भट्ट का आभार जताया

रुद्रपुर । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने राज्य कैबिनेट की बैठक में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना से प्रभावित ग्राम वासियों को पुनर्वास किए जाने के लिए 300 एकड़ भूमि को सिंचाई विभाग को हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना के प्रभावित लोगों को पुनर्वास किए जाने के लिए उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील के प्राग फार्म के गडरियाबाग में 300 एकड़ भूमि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित करने को राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है श्री भट्ट ने कहा है कि अब जमरानी बांध परियोजना अंतिम चरण पर है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बहुउद्देशीय परियोजना में अंतिम मुहर लगनी बाकी है उन्हें उम्मीद है कि जल्द यह परियोजना धरातल पर शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *