मशहूर गीतकार नासिर फराज अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर आ रही है। बॉलीवुड के लिए कई शानदार गीत लिखने वाले नासिर फराज हृदरोग से पीड़ित थे। नासिर फराज ने वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म काइट़्स के सुपरहिट दो गाने ‘दिल क्यों मेरा शोर करे’ और ‘जिंदगी दो पल की’ लिखे थे। नासिर फराज ने बाजीराव मस्तानी, कृष और काबिल जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे।