काशीपुर । दीपावली से पूर्व यहां रामलीला मैदान के सभागार में लगी रेडीमेड कपड़ों की प्रदर्शनी( सेल ) में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है, इसका मुख्य कारण महंगे कपड़े कम दामों पर मिलना है।

जानकारी के अनुसार यहां रामलीला मैदान के सभागार में इन दोनों रेडीमेड कपड़ों की एक प्रदर्शनी (सेल) लगी है सेल में सैकड़ों प्रकार के लेडीज और जेंट्स कपड़ों की बिक्री की जा रही है ।सेल में खरीदारी कर लौटे कई लोगों ने बताया कि सेल में जो कपड़े सौ _दो सौ रुपए में मिल रहे हैं बाजार में उनकी कीमत काफी ज्यादा है । महंगाई के इस दौर में कम कीमत पर कपड़े खरीद कर लोग खुश नजर आए। बताया जाता है कि सेल कम दिनों के लिए होने के कारण आज ग्राहकों की अच्छी खासी रौनक दिखाई दी ,खरीदारी करने वालों में महिला और पुरुष दोनों ही नजर आए ।
