महिला को सरेआम पीटने वाले दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश

काशीपुर। पुलिसिया रौब में एक महिला को सार्वजनिक रूप से पीटने और बेज्जती करने वाले टांडा उज्जैन पुलिस चौकी के तत्कालीन उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के विरुद्ध न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उत्पीड़न का शिकार महिला ने एक साल के लंबे संघर्ष के बाद आए कोर्ट के इस निर्णय पर संतुष्टि जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार यह मामला एक वर्ष पूर्व यहां टांडा उज्जैन का है, मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी श्रीमती उषा पत्नी चंद्रभान का अपने पड़ोसी बलवीर से रास्ते को लेकर मामूली विवाद हो गया था बलबीर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी ।पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय से दोनों पक्षों के लिए नोटिस जारी हुए थे ।बताया जाता है कि टांडा उज्जैन चौकी के तत्कालीन प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार का बलवीर के साथ उठना बैठना था, बलवीर का एक लड़का पुलिस चौकी में पुलिस की सेवा पानी करता था। वाक्य 25 जून 2022 की शाम 6 बजे का है, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ उषा के घर नोटिस तामील कराने पहुंचे परंतु ऊषा उन्हें टांडा उज्जैन चौराहे पर अपनी पड़ोसन तारावती पत्नी सोमपाल के साथ मिल गई उषा के साथ उसका 13 वर्षीय पुत्र भी था। पीड़िता ने बताया कि उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार उसे जबरन अपनी गाड़ी में खींचने लगे उसने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया इसी विवाद में जितेंद्र कुमार ने ऊषा को सार्वजनिक रूप से मारना पीटना शुरू कर दिया, और बाल पकड़कर पुलिस चौकी चौकी में ले जाकर भी उसे बेरहमी से मारा पीटा गया और फिर कोतवाली ले जाया गया। पुलिस की पिटाई से जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो रात में ही उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने इस मामले में उषा के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस की वर्दी फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित महिला के पति चंद्रभान ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पति चंद्रभान सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में दिल्ली सचिवालय में तैनात हैं , जबकि पीड़ित महिला भी पेशे से शिक्षिका है और यूपी में तैनात है। राजकीय अस्पताल में 11 दिन के इलाज के बाद ठीक हुई ऊषा और उनके पति ने न्याय के लिए तमाम पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटे परंतु न्याय नहीं मिला। बाद में उन्होंने इस मामले में रुद्रपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में 156 (3) के तहत अर्जी दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में विद्वान न्यायाधीश ने पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता की तमाम दलीलें सुनने और साक्ष्यों का बारीकी से अवलोकन करने के बाद विगत दिवस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित महिला ने विद्वान न्यायाधीश के निर्णय पर संतुष्टि जाहिर करते हुए न्याय मिलने की आशा व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *