हरिद्वार। हर की पैड़ी क्षेत्र से पाँच युवकों को पुलिस ने नकली किन्नर बनकर शांति भंग कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड क्षेत्र में पांच युवक नकली किन्नर बनकर महिलाओं के चेंजिंग रूम में ताक-झांक कर रहे थे। युवकों की इस करतूत पर यात्री आक्रोशित हो उठे। जिसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी। पुलिस द्वारा स़ख्ती से पूछताछ करने पर इनका भेद खुल गया। आरोपी आपस में लड़-झगड़ कर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। पुलिस ने पांचों युवकों को शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों में आकाश जाटव पुत्र पवन पुरी, अश्वनी पुत्र डालचंद, चंचल पुत्र पूनमचंद, प्रकाश पुत्र हंसराज, मान सिंह पुत्र जय सिंह निवासी व्यास कॉलोनी बीकानेर राजस्थान हैं। इस दौरान पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण रतूड़ी राधा कृष्ण रतूड़ी , कांस्टेबल अमित नवीन, मान सिंह नेगी व खुशीराम शामिल रहे।