काशीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज महुआ खेड़ा गंज में नगरपालिका के सौजन्य से क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने नगर में महा रैली निकालकर लोगों में देशभक्ति का जोश भरा । इस रैली में 600 स्कूली बच्चों सहित हजारों लोग शामिल हुए ।

महा रैली का शुभारंभ महुआ खेड़ा गंज मेन चौराहे से राष्ट्रगान के साथ हुआ इसके बाद यह तिरंगा रैली मोहल्ला आदर्श नगर ,विजय नगर, हकीम गंज ,जामा मस्जिद ,मेन मार्केट से होती हुई साप्ताहिक बाजार में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। रैली में शामिल स्कूली बच्चे हाथों में झंडे लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगों में उत्साह और जोश का संचार कर रहे थे। खास बात यह थी कि बच्चे 150 फुट लंबा तिरंगा झंडा पकड़े हुए थे जो कि इस तिरंगा यात्रा मैं खास आकर्षण का केंद्र था। रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी यशवीर सिंह राठी, पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार , हफीजुर्रहमान अंसारी, एसबीएम प्रभारी पीयूष अग्रवाल, सभासद मोहम्मद रिजवान ,श्याम सिंह, शिवनाथ ,समाजसेवी हरपाल मोहम्मद रिजवान, हाजी अब्दुल हसन, हाजी मोहम्मद हनीफ सेठ , महेश ,सलीम अंसारी ,परवेज अहमद ,मोहम्मद रफीक ,मोहम्मद अली, नईम अहमद ,शकील अहमद सहित नगरपालिका का स्टाफ व स्कूलों के प्रबंधक ,प्रधानाचार्य मौजूद रहे ।सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह और पैग पुलिस चौकी प्रभारी विजय सिंह संभाले हुए थे ।भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा ठंडे पानी और जलपान की व्यवस्था की गई ।रैली में सहयोग करने के लिए नगर पालिका के ईओ यशवीर सिंह राठी ने अतिथियों व विद्यालयों का धन्यवाद अदा किया है।