हरिद्वार। जल पुलिस ने आज दो बहनों की जान बचा कर मानवता की फिर से एक मिसाल पेश की है। जिसकी शहर में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
धर्मनगरी में आज वैशाखी पर्व मनाया जा रहा है। श्रद्धालु दूर-दराज के इलाकों से माँ गंगा के चरणों में स्नान करने आ रहे हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए प्रषासन ने जल पुलिस की भी तैनाती की है।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कडछ ज्वालापुर निवासी दो युवतियाँ माँ की फटकार से क्षुब्ध होकर प्रेमनगर आश्रम के घाट से नदी में कूद गई। जिन्हें जल पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू करते हुये सकुशल नदी से बाहर निकाला। युवतियों की उम्र 24 व 19 वर्ष बतायी जा रही है। जिन्हें कार्रवाई के बाद सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस दौरान जल पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद, कांस्टेबल गगनदीप, विजय, मनोज बहुखंडी, गौरव शर्मा, चिराग अरोड़ा शामिल रहे।