हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में घर वालों की डांटने से नाराज होकर दो छात्रायें कहीं चली गई। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने छात्राओं को 5 घंटे के भीतर खोज निकाला और फिर उन्हें सकुशल परिजनों तक पहुँचाया। जिस पर परिवार वालों की खुशी का ठिकाना न रहा।
ज्वालापुर क्षेत्र मंे रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ सुबह 9ः30 बजे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज निकट रेलवे फाटक ज्वालापुर गई थी। जो काॅलेज की छुट्टी के बाद भी घर वापस नहीं लौटी। बहुत देर तक उनके न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद नवेन्द्र गिरी निवासी मोहल्ला चैहानान ने ज्वालापुुर थाने मे पहुँच कर सूचना दी। जानकारी पर सक्रिय हुये वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल छात्राओं की तालाश में जुट गये। जिस पर धारा 363 में मुकदमा दर्ज किया गया। जाँच पड़ताल में स्कूल जाकर अन्य छात्राओं से पता चला कि दोनों छात्रायें स्कूल आई थी शाम को छुट्टी होने पर ही वह दोनों स्कूल से निकली थी। स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। पुलिस तलाश करते हुये रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पहुँची। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रायें मिल गई। थाने लाकर पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि माता-पिता के डांटने से नाराज होकर वह घर छोड़कर निकली थी। पुलिस की सूचना पर परिजन भी आ गए जिसके बाद छात्राओं को उनके हवाले कर दिया गया।
इस इस दौरान पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल, उप निरीक्षक रविंद्र जोशी, कांस्टेबल खजान चैहान व सुरेंद्र तोमर शामिल रहे।