‘मां भगवती जन सेवा समिति’ ने गंगनहर पट्टी पर चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार। कांवड़ मेले के उपरांत जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर की सफाई हेतु ‘मां भगवती जन सेवा समिति’ की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समिति के अध्यक्ष पं ज्ञानेश उपाध्याय के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

गंगनहर पट्टी ज्वालापुर-बहादराबाद के किनारे जगह-जगह डोना, पत्तल, प्लास्टिक के गिलास इधर -उधर बिखरे पड़े हुए थे। जिससे गंगनहर पट्टी पर गन्दगी पसरी हुई थी। जिसके कारण स्थानीय पशुओं के निगलने से महामारी का भय बना हुआ था तथा गंगनहर पट्टी के सौन्दर्यकरण में भी गिरावट आ रही थी। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सारा कचरा एकत्र करके उसको नष्ट किया गया। ‘मां भगवती जन सेवा समिति’ सदैव जनहित कार्यों में तत्पर रहती है।

इस स्वच्छता अभियान में समिति के उपाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, सचिव सतीश कुमार शर्मा, संतोष पांडे, विवेक चौहान, रोहित चौहान, सुनील गावा, अनिल उपाध्याय, नेक राम जी, धर्मेंद्र, मांगे राम, महेश, विवेक मिश्रा, अजय, अमित शर्मा, प्रशांत, डॉ योगेंद्र, राज कुमार प्रजापति शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *