हरिद्वार। एएचटीयू पुलिस ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार से बिछड़े मासूम को अपनी माँ से ऑपरेशन मुस्कान के तहत उसके परिजनों से मिलवाया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
एएचटीयू टीम उपनिरीक्षक किरन गुसाईं ने बताया कि विगत 9 अक्टूबर को जीआरपी पुलिस चौकी रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे की गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज काराया गया। बताया कि ट्रेन से देहरादून से हरिद्वार आते समय बच्चा मां से बिछड़ गया। जीआरपी पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी में धारा 363 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया। पुुलिस ने कई गैर राज्यों में जाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों व सेल्टर होमों में खोजबीन की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को ‘प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट’, दिल्ली से खोज निकाला। बच्चे को संस्था चाइल्ड लाइन, दिल्ली ने रेलवे स्टेशन न्यू दिल्ली से रेस्क्यू कर ‘प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट’, दिल्ली में दाखिल कराया गया था। बच्चे की तस्दीक कर एएचटीयू टीम ने कार्यवाही के बाद बच्चे को उसकी नानी के हवाले किया।