हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 3 बाइक बरामद की गई हैं।
सिडकुल थाना अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि महिन्द्रा चौक सिडकुल पर दो व्यक्ति मोटर साईकिल चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर छापामारी करते हुये पुलिस टीम ने दो युवकों को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमजद पुत्र रियासत उर्फ छोटा निवासी ग्राम बहबलपुर थाना भगवानपुर व मौ0 आरिफ उर्फ सोनू पुत्र अनवर शाह निवासी ग्राम रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया। जिनकी निशांनदेही पर सिड़कुल व रानीपुर क्षेत्र से चोरी की 3 मोटर साईकिल बरामद की। पकड़े गये आरोपियों का अपराधिक इतिहास है। इस दौरान पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत, हेड कांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल गजेन्द्र व ललित बोहरा शामिल रहे।