मुख्यमंत्री ने किया ‘एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड’ का विमोचन, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में फोटोग्राफर भूमेश भारती की कॉफी टेबल बुक “एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड” का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब पर्यटन, फिल्म और निवेश के क्षेत्र में देश-विदेश के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है।

सीएम धामी ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड जल्द शुरू होने जा रहा है, जिससे पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए 26 किमी लंबी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध किया गया है। फ्लोटिंग पॉपुलेशन के लिए नीति आयोग से विशेष ग्रांट की मांग भी की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य एसडीजी इंडेक्स में शीर्ष पर रहा है, जीईपी लागू करने वाला पहला और यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना है। 6500 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

उन्होंने बताया कि नई पर्यटन नीति के तहत ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ को वैश्विक मानचित्र पर लाने के लिए निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है। राज्य में दो स्पर्चुअल जोन, मानसखंड कॉरिडोर और ऋषिकेश-हरिद्वार को अंतरराष्ट्रीय योग व आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

साहसिक पर्यटन, ईको-टूरिज्म और फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का पुरस्कार भी मिला है। साथ ही, जखोल, हर्षिल, गूंजी और सूपी गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के रूप में सम्मान मिला है।

कार्यक्रम में अपर सचिव बंशीधर तिवारी, दून विश्वविद्यालय की वीसी सुरेखा डंगवाल, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा व राज्य भर के फोटो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *