काशीपुर । दीपावली की भीडभाड समाप्त होते ही आज अचानक हरकत में आए काशीपुर पुलिस प्रशासन ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया, नगर निगम के सामने से शुरू हुए इस अभियान में दुकानों के बाहर रखा सैकड़ों व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर नगर निगम कार्यालय में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सीओ वंदना वर्मा , तहसीलदार युसूफ अली, नगर आयुक्त विवेक राय और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक के बाद अचानक हरकत में आए प्रशासन ने दोपहर बाद नगर की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और सीओ वंदना वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम गेट से शुरू हुआ यह अभियान एनडीटी मार्केट, तहसील रोड और नई सब्जी मंडी पहुंचा ।इस दौरान निगम की टीम ने दुकानों के बाहर सड़कों पर रखा व्यापारियों का सामान जप्त कर लिया। कुछ व्यापारियों ने सामान जब्त करने का विरोध भी करना चाहा परंतु पुलिस और प्रशासन की सख्ती को देखकर विरोध का साहस नहीं कर सके। टीम को देखकर एनडीटी मार्केट में तो तमाम व्यापारी सामान दुकानों के अंदर करने के बाद दुकानें बंद कर तमाशबीनों में शामिल हो गए। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया यह अभियान रतन सिनेमा रोड, रामनगर रोड सहित शहर की सभी मुख्य सड़कों पर चलाया जाएगा तथा अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में तहसीलदार युसूफ अली ,नगर आयुक्त विवेक राय,नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी समेत भारी पुलिस बल और नगर निगम की टीम शामिल थी।