रूद्रपुर। इण्डसण्ड बैंक के मैनेजर ने विवाहित होने के बावजूद एक युवती से शादी की और उसे उसके हाल पर छोड़ दिया। अब युवती न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है। पीड़िता ने आज एसएसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगायी। प्रीत विहार निवासी सोनाली सुमन ने आज पत्रकारों से भी मुखातिब हुयी।
उसने बैंक मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की सोनाली सुमन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उसका विवाह 26 जून 2020 को इण्डसण्ड बैंक के मैनेजर शैलेन्द्र कुमार पुत्र चन्दकी राम स्थाई निवासी महावतानुर बावली, पो० पट्टी खोबा, थाना बढ़ौत जिला बागपत, वर्तमान निवासी प्रीत विहार रूद्रपुर, के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था विवाह के उनरान्त शैलेन्द्र कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक व व्हाट्सऐप आई०डी० का उपयोग करके आई०डी० में अश्लील फोटो व टिप्पणियाँ डालकर बदनाम किया। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुयी युवती का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी शैलेन्द्र कुमार द्वारा नये-नये नम्बरों से कॉल कर गाली गलौच, व अभद्र शब्दों का प्रयोग कर परेशान किया गया। शैलेन्द्र कुमार कई बार उसका छुपकर पीछा भी करता रहा। जब वह कहीं जॉब करने की सोचती है तो वह बदनाम करने की धमकी देता है। जिसके चलते वह कहीं पर जॉब भी नहीं कर पा रही है। सोनाली ने आरोप लगाया है कि शैलेन्द्र ने कम्प्यूटर से उसकी फोटो व वीडियों एडिटिंग कर उसे बदनाम करना शुरू कर दिया है।
वह लगातार उसे और उसके परिवार को बदनाम कर रहा है। पीड़िता ने शैलेन्द्र कुमार के मोबाइल व लैपटॉप को कब्जे में लेकर एडिटिंग की जाँच एवं शैलेन्द्र कुमार के विरूद्ध दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।।