काशीपुर । बस के इंतजार में खड़ी एक नाबालिग युवती के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी ,इतना ही नहीं बाद में इसी व्यक्ति ने युवती की शादी कहीं अन्यत्र करने पर उसकी मां और बड़ी बहन को जान से मारने की धमकी दे डाली । पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि विगत दिवस उसकी 17 वर्षीय पुत्री अपनी मौसी के घर जाने के लिए हल्दुआ चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी इसी दौरान ग्राम शिवराजपुर पट्टी निवासी सतपाल सिंह बाइक पर आया और उसकी पुत्री का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। जिस पर लड़की भाग कर घर आ गई और सारी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद आरोपी उसके घर आ धमका और युवती की शादी कहीं अन्यत्र करने पर मां और बड़ी बहन को जान से मारने की धमकी दे डाली और गाली गलौज करने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सतपाल के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।