हरिद्वार। बहादराबाद स्थित कासकेड इन्टरनेशनल स्कूल में छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट तथा जिला एड्स नियंत्रण समिति हरिद्वार ने मिलकर दक्षेश्वरी यूथ क्लब के सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नमामि गंगा के परियोजना अधिकारी सत्यादेव आर्या ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुये अवगत कराया कि नेहरु युवा यूथ को आगे बढ़ने में किस तरह सहायता करता है। कार्यशाला में सीएमओ कार्यलय के कर्मचारी दीपक कुमार व अविनाश कुमार ने यूथ क्लब के सदस्यों को एड्स एवं क्षय रोग की विस्तृत जानकारी देते हुये जागरुक किया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डाॅ. बबीता योगाचार्य, अभिराम मिश्रा, मनोज कुमार, मनजीत कौर, आरती, नीरू कोशिश, चारू, नेहा, खुशी, मेघना आदि सदस्य मौजूद रहे।