काशीपुर । प्रेम प्रसंग में लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण और गर्भपात के बाद जहरीला पदार्थ दिए जाने के मामले में पुलिस ने 2 दिन बाद भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है ,जबकि आरोपी प्रेमी के परिवार वाले मामला रफा-दफा करने के प्रयास में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा पांडे की एक युवती का इसी गांव के एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था , आरोप है कि इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर अनेकों बार शारीरिक संबंध बनाए ,इस दौरान उसका दो बार गर्भपात भी करवाया गया ।परसो 26 अगस्त को युवती ने जब अपने प्रेमी को बताया कि वह फिर से गर्भवती है तो उसके प्रेमी ने उसे कोई दवाई खिलाई जिससे इस युवती की हालत बिगड़ गई । इसके बाद प्रेमी युवक बेहोशी की हालत में युवती को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रफूचक्कर हो गया ।युवतीअभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। इस मामले में कल युवती के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने आईटीआई थाना गए थे ,और रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस को तहरीर भी दी थी। इसके बाद पेगा चौकी प्रभारी विजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर युवती के बयान तो दर्ज किए परंतु अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। दूसरी ओर इस युवती के भाई ने बताया कि आरोपी युवक फरार है जबकि उसके परिवार वाले समझौता करने के लिए दबाव बनाए हुए हैं ,परंतु युवक और युवती की शादी कराने को तैयार नहीं है ।