(रंग संसार)

हेमा मालिनी ने फोटो शेयर कर पति धर्मेंद्र को विश की एनिवर्सरी

एक्टर और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक फोटो शेयर की है। हेमा और धर्मेंद्र आज यानि 2 मई को अपनी 42 वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। हेमा ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने शॉर्ट कैप्शन लिखा। हाल ही में धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया। धर्मेंद्र के साथ प्यारी फोटो शेयर कर हेमा ने कैप्शन में लिखा, “आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी है। मैं इतनी सारी खुशियों, हमारे बच्चों, ग्रांड चिल्ड्रन और वेल विशर्स के लिए भगवान को धन्यवाद करती हूं। मैं सच में बहुत खुशनसीब हूं।” हेमा ने धर्मेंद्र की हेल्थ की कामना करने के लिए फैंस को थैंक्यू नोट भी लिखा। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं उन सभी हजारों वेल विशर्स को धन्यवाद कहना चाहुंगी, जो धर्म जी की हेल्थ के बारे में पूछ रहे हैं। वो कई दिनों तक हॉस्पिटल में थे लेकिन अभी वो ठीक हैं और घर भी वापस आ गए हैं। आप सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”

 

 

कंगना ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कंगना उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना की ब्रांड एंबेसडर हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर दी है। उन्होंने इस मुलाकात को अद्भुत बताया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, मुझे महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह एक अद्भुत शाम थी। मैं खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं। कंगना को पिछले साल अक्टूबर में यूपी के सीएम के साथ बैठक के बाद राज्य सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यूपी सरकार का एक प्रमुख प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य स्वदेशी, विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को आगे बढ़ाना है। जो राज्य के हर जिले के पास हैं। कंगना ने जो साड़ी पहनी वह चिकनकारी वर्क से बनी हुई है। यह साड़ी उत्तर प्रदेश के चिकनकारी कलाकारों द्वारा ही बनाई गई है। कुछ समय सरकार ने कहा था कि प्रदेश के जिले चिकनकारी, जरी जरदोजी और काले नमक चावल जैसे कुछ प्रोडक्ट बनाते हैं, जो कहीं नहीं पाए जाते हैं।

 

 

7 साल बाद स्क्रीन पर दिखेगी शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल ही में खबरें आई हैं कि बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी काजोल और शाहरुख खान फिल्म में स्पेशल अपियरेंस देंगे। रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ के बाद दोनों 7 साल बाद इस फिल्म से रीयूनियन करने जा रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्‌ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और काजोल फिल्म में स्पेशल अपियरेंस देंगे, जिसके लिए दोनों जल्द ही मुंबई में शूटिंग शुरू करेंगे। शाहरुख फिलहाल अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। एक करीबी सूत्र के मुताबिक शाहरुख करण जौहर की फिल्म की शूटिंग के लिए एक दिन का वक्त निकालेंगे। हालांकि, अभी तक ये क्लियर नहीं है कि दोनों स्पेशल सॉन्ग या स्पेशल सीन में नजर आएंगे। सूत्र के मुताबिक, “शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल में से शूट के लिए एक दिन का वक्त दे सकते हैं और हो सकता है कि वो मुंबई में ही शूटिंग करें। अभी तक कपल की अपियरेंस डिसाइड होना बाकी है कि दोनों स्पेशल सॉन्ग या फिर स्पेशल सीन में नजर आएंगे। लंबे समय के बाद डायरेक्टर के तौर पर वापसी करने पर करण काफी एक्साइटेड हैं।”

 

आदित्य रॉय कपूर को कपिल शर्मा ने शादी की सलाह दी

‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओम-द बैटल विदइन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शो के दौरान कपिल ने आदित्य और संजना के साथ काफी मस्ती-मजाक किया। इसके अलावा दोनों से काफी मजेदार सवाल भी किए। इस दौरान कपिल ने आदित्य से उनकी शादी को लेकर सवाल भी किया। इस एपिसोड में फिल्ममेकर अहमद खान और शायरा खान भी पहुंचे। दरअसल, कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई है। रणबीर आदित्य रॉय कपूर के बेहद करीबी दोस्त हैं। यही कारण है कि कपिल शर्मा ने रणबीर की शादी का सहारा लेते हुए ही आदित्य से उनकी सादी को लेकर सवाल पूछ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा ने आदित्य को रणबीर की शादी के लिए बधाई देते हुए पूछा, “आपको नहीं लगता है कि आपका दोस्त सेटल हो गया है। गर्मी बहुत पड़ रही है और धूप में आपकी जवानी का कपूर उड़ जाए, उससे पहले आप भी शादी कर लो। आपका क्या इरादा है?”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *