काशीपुर। यहां नवीन मंडी के पीछे स्थित एक रद्दी के गोदाम में एकाएक लगी भीषण आग से 50 लख रुपए का नुकसान हुआ है, आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां लगानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार यहां नवीन मंडी के पीछे सुलेमान शाह का रद्दी का गोदाम है, बीती रात वह गोदाम बंद करके अपने घर चले गए करीब 9 बजे कुछ लोगों ने जब गोदाम से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना गोदाम स्वामी को दी। बाद में फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंच गई परंतु आज इतनी भयंकर रूप ले चुकी थी की मौके पर दमकल विभाग की चार और गाड़ियां बुलाई गई करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पाया है। गोदाम स्वामी सुलेमान शाह ने कहा है कि इस अग्निकांड में उसका करीब 50_ 55 लख रुपए का नुकसान हुआ है।