राजनीतिक विरोध के बावजूद गांव का विकास करके दिखाया अंकुर ने

काशीपुर । गांव के कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंदीयों के भारी विरोध और हर जगह रोड़ा अटकाये जाने के बावजूद काशीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत शिवलालपुर अमरझंडा के ग्राम प्रधान अंकुर कुमार ने गांव के विकास के लिए जो कार्य किए हैं वह अनुकरणीय और सराहनीय हैं,ग्राम प्रधान का कहना है कि भले ही कोई विरोध करें या साथ दें उनका एकमात्र उद्देश्य ग्राम सभा में विकास करना है।

शिवलालपुर अमरझंडा के ग्राम प्रधान अंकुर कुमार ने हमारे संवाददाता आर. पी. उदास से बातचीत ने बताया कि वर्ष 2019 में गांव वासियों के प्यार और सहयोग से जब वे निर्वाचित हुए तो उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को यह बात हजम नहीं हुई ,इसका एकमात्र कारण यह था कि वे कम उम्र के उच्च शिक्षित प्रधान थे । उनके प्रतिनिधियों ने उनके विरुद्ध कई बार कुचक्र रच कर विकास कार्यों में रोड़ा डालने का प्रयास किया परंतु वह उनके इन षडयंत्रों से घबराए नहीं बल्कि जिस उद्देश्य को लेकर वे चुनाव लड़े थे उनकी पूर्ति करने में जुटे रहे। ग्राम प्रधान अंकुर कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव में 13.50 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया इसके अलावा दो लाख रुपए की लागत से कूड़ा घर और तीन लाख रुपए की लागत से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया, ताकि गांव का कोई व्यक्ति खुले में शौच ना जाए। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से एक ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसका करीब 80% काम पूरा हो चुका है । गांव में लाइन बिछाकर हर घर में पानी का कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है जिसके बाद लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। अन्य कार्यों का विवरण देते हुए ग्राम प्रधान अंकुर ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव में 3 तालाब बनाए हैं, 3 सीसी रोड , तीन पुलिया और एक बड़ा नाला बनाया है। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था के तहत गांव में 50 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है,इसके अलावा दो दर्जन हैंडपंप और एक बड़ा वाटर कूलर लगाया गया है ।राजकीय विद्यालय में मिट्टी भरान सहित अन्य भी कई विकास कार्य करवाए गए हैं ,अंकुर का कहना है कि वे आगे भी गांव के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *