रानीपुर विधानसभा के समस्त पार्को का होगा सौंदर्यकरण – आदेश चौहान

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान नेे गुरूकुल कांगड़ी परिसर में स्थित वार्ड 54 के पार्क  का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ कराया। इस कार्य का श्री गणेश वरिष्ठ नागरिकों के हाथों से नारियल फुड़वाकर किया गया। जिसमें करीब 14 लाख रुपए की लागत आएगी।
इस दौरान विधायक आदेश चौहान का स्थानीय पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनकी ओर से निर्मित सभी पार्क सुंदर व स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की भी आवश्यकता है। पार्क विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए लाभदायक है। इसमें बच्चों को खेलने की सुविधा व बुजुर्गों को भ्रमण की सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पार्क के सुनिश्चित सौंदर्यीकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर पार्षद विपिन शर्मा, मनोज प्रालिया, कुलपति प्रोफेसर सोमदेव सतांशु, कुलसचिव सुनील कुमार, दीनानाथ शर्मा, रजनीश भारद्वाज, मनोज कुमार, अजय बबली, दुष्यंत राणा, पंकज धीमान, चरणजीत, हरपाल सिंह, धर्मेंद्र बालियान, वेद प्रकाश थापा सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *