हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में 30 हाईमास्ट लाइट व चार पार्कों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण किया। इनमें नगर निगम के वार्ड 60 स्थित देव ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसाइटी, शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड 1 व वार्ड 5 एवं सिडकुल के सेवा पार्क का लोकार्पण किया। इन पार्कों का निर्माण करीब 70 लाख रुपए की कीमत से किया जायेगा, जिनमें जिम, झूले व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। साथ ही, क्षेत्र में 50 लाख रुपए की लागत से 30 हाई मास्ट लाइट भी आवश्यकता के अनुसार लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षदों, सभासदो तथा सिडकुल संगठन से जुड़े उद्यमियों ने रानीपुर विधायक का भब्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद निशिकांत शुक्ला, विपिन शर्मा,विकास सिंह निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चैहान, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री रीता चमोली, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, गौरव पुंडीर आदि उपस्थित रहे।