राशिफल

मेष -जो भी काम करें व्यावसायिक दृष्टिकोण रखें. ऐसा करने से ही वे अपना बेहतर कर सकेंगे. कारोबार सचेत हो कर करें और हर किसी पर विश्वास न करें. युवा  नए मित्रों को परखने के बाद ही अपना बनाएं और नशेबाजों से दूर रहे. परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त होने वाला है. बच्चे ध्यान रखें ठंडी चीजों से बच कर रहना है नहीं तो गला पकड़ लेगा. यदि गला ज्यादा खराब हो तो लापरवाही न करें बल्कि डॉक्टर की सलाह लें और उनके बताए निर्देशों का पालन करें, दवा लें.

वृष- अगर नौकरी से मन भर गया है तो नौकरी छोड़ने की बजाए नई नौकरी की तलाश शुरू कर दें. न मिलने तक वहीं काम करते रहें. आपकी मृदुल वाणी ही आपका कारोबार बढ़ाने वाली है, ग्राहकों से प्यार से बात करें, पुराने ग्राहक हों तो उनके हालचाल भी पूछ लें. जो युवा प्रेम संबंधों में चल रहे हैं उनका प्रेम और भी परवान चढ़ेगा. आपकी सुख समृद्धि का राज बड़ों की सेवा में छिपा है इसलिए परिवार के बड़ों की सेवा करें. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें, किसी तरह के इंफेक्शन की संभावना है, खांसी जुकाम से बचाव रखें. पुराने दोस्तों से मिलने का मन हो रहा है तो इंतजार क्यों, मिलने जाइए या अपने यहां बुलाएं और खुश रहें.

मिथुन- इस राशि के लोग अपने बॉस के सामने जाएं तो बहुत ही सम्मान व्यक्त करें,  यदि आपने उनकी किसी बात पर बहस की तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जो कारोबारी खानपान के कारोबार से जुड़े हैं, उनको आज अच्छा मुनाफा हो सकता है. ड्रग्स से जुड़ा काम करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. युवा अपना लक्ष्य पाना चाहते हैं तो उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी होगी. परिवार में जो भी बुजुर्ग हैं, आज कुछ समय उनके पास बैठिए, सिर या पैर दबा कर सेवा करिए. खानपान का ठीक से ध्यान रखने की जरूरत है, जरा भी बासी या रखा हुआ भोजन किया तो डायरिया हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में किसी वैवाहिक समारोह में जाना हो तो वहां कुछ अधिक देर रहिए.

कर्क- ऑफिस में आपसे आपके ही सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं लेकिन आप परेशान न हों, आपको किसी की बुराई में नहीं पड़ना चाहिए. कारोबारियों को अपने पार्टनर से अच्छे संबंध रखने चाहिए. पार्टनर के साथ संबंधों में जितनी पारदर्शिता रहेगी उतना ही अच्छा है. आज के दिन युवाओं को अधिक घूमने की जरूरत नहीं है. वाहन धीरे से चलाएं ताकि चोट चपेट से बचे रहें, खतरा है. परिवार में मां पक्ष की तरफ से कुछ टेंशन हो सकती हैं, उनसे बात करें और आपकी सहायता की जरूरत हो तो करें. स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं. पौधारोपण करें किंतु उसके संरक्षण का भी इंतजाम करें.

सिह-   आपको आज भी अपने दफ्तर की राजनीति से दूर रहना चाहिए, अपना काम ध्यान से करें ताकि उसमें कोई गलती न हो. कारोबार में जरूरत से ज्यादा माल डंप न करें, मांग और आपूर्ति का आकलन करने के बाद ही स्टॉक करें तो फायदे में रहेंगे. युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. जहां तक प्रेमी प्रेमिका का सवाल है आज का दिन उनके लिए अच्छा रहने वाला है. परिवार में अपनी मां के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, उनकी दवाएं खत्म हो गईं हों तो लाकर रख दें और कुछ देर सेवा करें. आज आपको ज्वाइंट में पेन हो सकता है इसलिए सही तरीके से बैठें. दूसरों के विवाद में आपको उलझने की क्या जरूरत है, आप क्यों कोई मामला अपने ऊपर लेना चाहते हैं.

कन्या – कन्या राशि के लोग आज मेहनत करने के लिए तैयार रहें, यह बात न सोचें कि सेलरी कम है और काम ज्यादा लिया जाता है, आपके लिए अवसर आने वाला है. कारोबारियों को रुपए पैसे के मामले में अलर्ट रहना होगा कहीं ऐसा न हो कि आपके सामने से ही कोई चोरी कर ले. युवा वर्ग के लोगों पर उनके उच्च अधिकारियों का प्रेशर रह सकता है, उन्हें रोज की अपेक्षा कुछ अधिक काम करना पड़ सकता है. परिवार में सबकी अपनी अहमियत है, रिश्तों के महत्व को समझें और सभी को उनकी अपेक्षा के अनुसार सम्मान दें.  स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इस मौसम में तला मसालेदार भोजन करने से दूर ही रहें. झगड़े फसाद से दूर रहें और सबसे प्रेम से बात करें. आपके निगेटिव ग्रह विवाद करा सकते हैं.

तुला- तुला राशि के लोगों पर काम का बोझ अधिक रहने वाला है, सो सकता है आपके ऑफिस में किसी दूसरे का काम भी आपको ही करना पड़े. कारोबार में अब आपको एक्सटेंशन के बारे में सोचना चाहिए, दूसरे शहरों तक काम फैलाइए. युवाओं को किसी बात पर तनाव हो सकता है किंतु ऐसा ठीक नहीं है. घर की व्यवस्था, सामान को लेकर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अच्छा है लेकिन कुछ करने के पहले बड़े बुजुर्गों की राय जरूर ले लें. अपनी बीमारी के इलाज की दवाएं भूल सकते हैं जो आपको नहीं करना है, याद करके दवाएं लेते रहें. सेहत ठीक रखना चाहते हैं तो नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें.

वृश्चिक- इस राशि के लोगों को छोटी मोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए.  जहां तक ऑफिस का सवाल है, वहां भी अपने काम से काम रखें और बेमतलब की बातों से दूर रहें. मेडिसिन कारोबारियों के लिए आज का दिन अच्छा है लेकिन अन्य कारोबारी अपने काम पर ध्यान दें. दूसरों के पास बैठकर यूं ही टाइम पास न करें बल्कि अपने को समय दें और अपने बारे में विचार करें. अपने पिता जी के पास बैठकर घर परिवार और रिश्तेदारों के बारे में चर्चा करें.  स्वास्थ्य ठीक रखना है तो जंक फूड और नॉनवेज से परहेज रखें. अपने मित्रों सामाजिक लोगों से बातचीत करें और जरूरत पर सहयोग करें जो रिश्तों को और भी मजबूती प्रदान करेगा.

धनु- धनु राशि के लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा सकता है, ऐसे में आपको मेहनत से काम करते हुए अपनी खामियों को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए. कारोबार में नए पार्टनर को जोड़ने की बात चल सकती है, जिसे भी जोड़ना चाहते हैं पहले उसके बारे में ठीक से आगा पीछा पर विचार कर लें. छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, याद किया गया पाठ भूलने की समस्या है तो लिख लिख कर याद करें. परिवार में किसी के कहने के पहले ही आपको उसकी मदद के लिए आगे बढ़ना चाहिए. आज भी आप इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं इसलिए पहले से ही सचेत रहें.  मेल, वाट्सएप और पत्राचार को देखते रहें कहीं कोई महत्वपूर्ण संदेश न छूट जाए.

मकर- इस राशि वालों की आज कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग हो सकती है जिसकी तैयारी कर लें ताकि बढ़िया प्रजेंटेशन दे सकें, संस्थान के प्रति समर्पित होकर काम करें. व्यापार में फायदा नुकसान तो चलता ही रहता है किंतु नुकसान होने पर अनावश्यक रूप से क्रोध करेंगे तो काम और भी बिगड़ सकता है. युवाओं के पास खर्चों के लंबी फेहरिस्त है लेकिन उतना ही खर्च करें जितना जरूरी हो. मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.  किसी भी तरह की नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों को अब सचेत हो जाना चाहिए, यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है. सभी लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं है तो कुछ लोगों से फोन पर तो हालचाल ले ही सकते हैं.

कुंभ- इस राशि वालों ने यदि नई नौकरी शुरू की है तो समय का विशेष ध्यान रखें, समय से ऑफिस पहुंचे और काम करें. कारोबारियों को अपने बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रखना चाहिए,  कोई शक सुबह नहीं रखना चाहिए और विवाद से दूर रहें. युवा अपने दोस्तों से बात करें ताकि वे प्रसन्नचित्त रहें. परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से घर के वातावरण को अच्छा बनाने का प्रयास करें. पेट दर्द की आशंका है, खान पान का खास ध्यान रखें ताकि कोई परेशानी न हो. अपने विनम्र स्वभाव से आप अपने लोगों से रिश्तों को और भी मजबूत करेंगे.

मीन- मीन राशि के लोग नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो अपने संपर्कों पर जोर दें, उनके माध्यम से आपका काम बन सकता है. कारोबार में उन्नति का योग है, साथ ही विस्तार भी हो सकता है. इस बारे में सोचें. युवाओं को अच्छे प्लेसमेंट के लिए कोशिश करनी होगी. परिवार के जो विवाद काफी समय से चल रहे हैं, उन्हें सुलझाने में आज आप सक्षम होंगे, कोशिश कीजिए. मन और तन को ठीक रखने के लिए आपको ध्यान और योग करना चाहिए, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए. आज आप सुबह से किसी काम में व्यस्त रह सकते हैं जिसे लेकर झुंझलाहट भी हो सकती है किंतु शाम तक कुछ रिलैक्स महसूस करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *