हरिद्वार। स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट रजि. द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन उपलक्ष्य पर प्रातःकाल ध्वजारोहण तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भारती के संयोजन में मां सरस्वती की वंदना के साथ की गयी। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. सत्यनारायण शर्मा तथा मंच का संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चैबे द्वारा किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चैबे ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा समाजहित सामाजिक जागरूकता, जरूरतमंदांे की सेवा, उभरती कला हेतु मंच प्रोत्साहन, पर्यावरण, वृक्षारोपण, कोरोना काल में वैक्सीनशन कैम्प, राष्ट्रीय पर्व पर हर घर घर तिरंगा मिशन के तहत तिरंगे वितरण कार्यक्रम में सहभागिता, निर्धन बच्चों में वस्त्र, ड्रेस वितरण, निर्धन छात्र-छात्राओं हेतु किताबें उपलब्ध कराना जैसी अन्य सेवा प्रकल्पों में अपना योगदान देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिव्या बेलवाल जिला पंचायत सदस्य एवं विजय शर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट रजि. द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सम्पन्न, सक्षमजनों को समाजोत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ऐसे ट्रस्ट, संस्थाएं व केंद्रों का तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए ताकि असहायजनों, निराश्रितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा सके।
दिव्या बेलवाल ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में समाजसेवी संस्थाओं व ट्रस्टों का अहम योगदान होता है। इन निःस्वार्थ, कर्मठ, समर्पित सेवाभावी ट्रस्ट, संस्थाएं व केंद्रों के सहयोग से ही समाज एवं राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. भारतनंदन चैबे, डॉ. सत्यनाराण शर्मा, दिनेशचंद्र पांडेय, शिवानी भट्ट रायवाला मंडल अध्यक्ष भाजपा, पंकज पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, विशाल भट्ट युवक मंगल दल अध्यक्ष, समाजसेवी अंकित मिश्रा आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
प्रतियोगिता में गायन, नृत्य व योग कलाओं की सुंदर प्रस्तुति दी गई। ग्रुप प्रतियोगिता में राग म्यूजिक एकेडमी ने प्रथम व मुस्कान डांस एकेडमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में दो ही प्रतिभागी होने के कारण समृद्धि खंडूरी ने प्रथम व भव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता में रोहित ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय एवं कुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में उदित ने प्रथम, शिवन्या ने द्वितीय व अनीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में हरिओम कुशवाह सह सचिव, घनश्याम कुशवाह संगीत प्रकोष्ठ, सोनाली रावत योग प्रकोष्ठ, बालाजी कंडारी संघठन मंत्री, स्वामी गंगेश्वर, समाजसेवी अमरजीत, अमित गिरी, अंकित मिश्रा, अंकित गर्ग, मोहित, आदित्य, रोहित, दिव्यांशु, अर्पित, पवन, अंकिता, आरती, ज्योत्सना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट रजि. के अध्यक्ष चेतन चैबे तथा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया