रुद्रपुर में जमकर काटी जा रही अवैध कालोनियां

रुद्रपुर उधम सिंह नगर जिले में इस समय सरकारी जमीनों को कबजा कर उन पर अवैध प्लाटिंग करने की होड़ लगी है,उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जो अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कॉलोनीनजरों ने प्रशासन की मिलीभगत से खरीदारों को बेच डाली इतना ही नहीं इन सरकारी जमीनों को भू माफियाओं ने अच्छी रकम में बेचकर धन इकट्ठा करा है।

अभी तक तो खेतों में अवैध कॉलोनी कट रही थी,अब तो तीन पानी डॉम शिमला बहादुर रोड पर रामा विहार नाम से कॉलोनी कट रही है इस क्षेत्र में हद ही हो गई यहां पर सरकारी नाला पाट कर रामा विहार नाम से अवैध कॉलोनी काटी जा रही है,कई प्लॉटों में तो मकान बनकर तैयार हो चुके हैं,मगर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं,जिससे उनकी मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता।

जिला प्रशासन इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने से बच रहा है,जबकि इन अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों के खिलाफ कई बार शिकायतें भी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार लोग और समाजसेवी लिखित रूप और मौखिक रूप से दे चुके है,लेकिन प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटा हुआ है।

वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टैलेस की ओर काम कर रहे हैं,लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अधिकारी भ्रष्टाचारी को बढ़ावा देते दिख रहे हैं।।

एक किलोमीटर तक पाट दिया नाला

तीन पानी डॉम शिमला बहादुर रोड पर रामा विहार नाम की अवैध कॉलोनी कट रही है। कॉलोनी काटने से पहले सरकारी नाले को एक किलोमीटर तक स्लैब डालकर छाप दिया गया। अब नाले को सड़क के तौर पर यूज किया जा रहा है। जिस पर वाहन दौड़ रहे है। स्लैब टूटने पर वाहन सीधा व सावरियां सीधे नाले के अंदर जाएगी ध्यान रहे नाले से शहर का पानी कल्याणी नदी तक जाता है।

बिना मिलीभगत के नहीं छप सकता सरकारी नाला

तराई क्रांति संगठन के अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव का कहना है कि शहर में कोई भी व्यक्ति एक भी ईंट लगाता है तो नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उसके घर धमक जाते है। वहां से निर्माण सामग्री कब्जे में लेकर कार्रवाई करते है,यहां पर एक किलोमीटर तक सरकारी नाले को पाट कर अवैध कॉलोनी काट दी गई यह अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है,इस बारे में उन्होंने भी कई दफा अधिकारियों वा कर्मचारियों को कहा कि नाले को छापने से उनकी क्षेत्र में जलभराव हो रहा है,मगर किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया उन्होंने इस मामले में संलिप्त अधिकारी,कर्मचारी व ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारियों ने पूरा फायदा पहुंचाया

अवैध कॉलोनी व नाले की छपाई करने वालों को नगर निगम वा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हर कदम पर लाभ पहुंचाया है,नाले को छापने से नहीं रोका गया उसके बाद अवैध निर्माण पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इतना ही नहीं कुछ लोगों ने अवैध नाले पर ही मकान खड़े कर दिए है,मगर अधिकारी है कि कार्रवाई तो दूर आज तक उन लोगों को नोटिस तक नहीं दि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *