हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने पाॅड कार परियोजना बैठक का बहिष्कार किया है। व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में बस अड्डे के समीप नारेबाजी करते हुये मेट्रो परियोजना अधिकारियों के खिलाफ सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
कहा कि व्यापारी पॉड कार परियोजना के विरोध में नहीं है। बल्कि इसके अनैतिक रूट प्लान को बदलने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि पॉड कार परियोजना के़े अधिकारियों ने सरकार हरिद्वार जिला प्रशासन को भ्रमित कर गुमराह करने का कार्य किया। पाॅड कार के रूट प्लान के लिये जिस मार्ग को चुना गया है। वह हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थियों के लिये उचित नहीं है।
व्यापारियों ने बताया कि रूट प्लान में आनेे वाले पर्वतों का ट्रीटमेंट प्लान चल रहा है। जिनसे बरसाती सिल्ट का गिरने का खतरा बना रहता है। इन मार्गों पर बिजली, पानी, सीवर, गैस की पाइप लाइन डाली गई हैं। वहाँ बड़े-बड़े गड्डे खोद कर पिलर लगाना असंभव है।
व्यापारियों के चेताया है कि अगर रूट प्लान चेंज नहीं किया गया तो मेट्रो परियोजना विभाग को परिवर्तन पर पत्र जारी किया जायेगा।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि मेट्रो को हाईवे किनारे चलाकर इसका लाभ स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालुओं को मिलना चाहिए।