काशीपुर। रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की देखभाल करने तथा यात्रियों की सुरक्षा की बजाए गैरकानूनी कार्याे को संरक्षण देने में लगे
हैं। टांडा उज्जैन की ओर गुजर रही रेलवे लाइन पर अराजक तत्वों का कब्जा है। यहां दिनभर जुवे की जमघट लगी रहती है तो वहीं दूसरी ओर रेल परिसर के अंदर कच्ची शराब बेचे जाने की भी खबर है। इसी तरह सुरक्षा बल के जवानों की कृपा पर बाजपुर रोड रेलवे क्राॅसिंग के आसपास लाइन के किनारे सभी फलों की दुकानों गंभीर दुर्घटनाओं को दावत देते कभी भी देखी जा सकती है। उधर दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप स्थित पार्किंग को ठेले पर खाना बेचने वाले एक व्यक्ति ने मयखाने में तब्दील कर दिया है। बाउंड्री वाल टूटी होने के कारण खाना बेचने वाले ने रेलवे की संपत्ति को अनाधिकृत कैंटीन बना दी। सूत्रों का कहना है कि पार्किंग परिसर में खाना बेचने वाले व्यक्ति द्वारा ग्राहकों को शराब भी परोसने का काम किया जा रहा है। ठेला स्वामी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए फोन पे, गुगल पे, पेटीएम की सुविधा भी दे रखी हैं।