(अरुण देव)
लक्सर। लक्सर तहसील में एडीएम हरिद्वार वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें जिले से विभागीय अधिकारी भी पहुंचे,इस दौरान एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल और तहसीलदार शालिनी मौर्य मौजूद रहे। जहां एडीएम हरिद्वार ने लक्सर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान (29 में से 8 शिकायतों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए एडीएम के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
(एडीएम हरिद्वार वीर सिंह बुदियाल ने बताया की जन समस्याओं के निवारण के लिए ही तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। लक्सर में आयोजित तहसील दिवस में जलभराव नलकूप अतिक्रमण भूमि की पैमाइश और किसानों के लोन से संबंधित (29 शिकायतें) उन्हें मिली है। इनमें से उनके द्वारा (8 शिकायतों) का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। बाकी बची शिकायतों के संबंध में एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।)