लक्सर। जहां एक तरफ पूरा देश (आजादी की 75 वीं) वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और सभी तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं,वही स्वास्थ्य विभाग भी इसमें पीछे नहीं है। उसी क्रम में आज लक्सर में स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा अधिकारी डॉo अनिल वर्मा के नेतृत्व में आशा, एएनएम वर्कर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने लक्सर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली और हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की साथ ही नगर वासियों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। इस दौरान आशीष शर्मा बीपीएम, सोहन लाल तंवर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशा कार्यक्रम, पूनम एएनएम, अनीमा शर्मा, पंकज, सौरभ, बबीता अंजो देवी,अनुराधा, लक्ष्मी आशा फैसिलिटेटर, रेनू शर्मा, हेमलता, सुषमा, सोनिया,आशा, अर्चना, कौशल, सुनीता, निर्मला, सरोज, पिंकी,बबली, रजनी, कल्पना,डोली आदि आशा कार्यकत्री उपस्थित रही।
