हरिद्वार। सर्वानंद घाट पर एक बच्चे के लवारिस घूमने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस बच्चे को माँ-बाप तक पहुँचाने में सफल रही।
आज सुबह करीब 8ः39 बजे चेतक कर्मियों कॉन्स्टेबल शिवानंद और मनोज यादव को एक बच्चे के अकेले घुमने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे व बच्चे को विश्वास में लेते हुए चौकी लाकर परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी। परिजनों के तलाश के लिए घाटों, स्टेशनों पर जानकारी प्रसारित की गई तथा सिटी कंट्रोल रूम के जरिये लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराया गया। इसी दौरान परिजनों को बच्चे के खड़खड़ी चौकी में होने की सूचना मिली। तभी बच्चे की माँ श्रीमती रेखा देवी पत्नी लाखन सिंह निवासी ग्राम-झरा, थाना-छतारा, (बुलंदशहर) यू.पी. अपने बच्चे को खोजते हुये थाने पहुँचे। इस पर पुलिस ने बच्चे से माँ-बाप की पहचान कराई। बच्चे की ओर से अपने माता-पिता के पहचाने जाने पर पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर किया।