हरिद्वार। देर रात एक व्यक्ति ने रूड़की कंट्रोल रूम को जानकारी दी गयी कि भगवानपुर टोल प्लाजा के समीप अज्ञात चार बदमाशों द्वारा उसकी कार यूके 17 क्यू 1564 लूट कर उसके साथ मारपीट की गयी है। सूचना मिलते ही थाना भगवानपुर क्षेत्र के रात्रि इंचार्ज एसआई कर्मवीर सिंह व दीपक चैधरी ने अपने सहयोगी कांस्टेबल बृजेश मुरारी एवं होमगार्ड धर्मेंद्र के साथ मिलकर कार को मनोकामना मंदिर से कलियर रोड की तरफ बैरियर तोड़कर भागते हुये पीछा किया। बहादराबाद एसआई हेमंत भारद्वाज ने वायरलैस पर सूचना मिलते ही संधार कंपनी तिराहे पर एक ट्रक को इस प्रकार खड़ा किया कि कोई रोड पार न कर सके। पुलिस से घिर जाने के बाद इमली खेडा रोड पर पथरी रो पुल पर लूटेरो को कार छोड़कर भागना पड़ा। अंधेरा होने के कारण बदमाश फरार हो गये जिनकी तलाश सरगर्मी से जारी है।