लोहड़ी और मकर संक्रान्ति पर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

हरिद्वार। विगत वर्षाें की भाँति इस वर्ष भी लोहड़ी तथा मकर संक्रान्ति के त्यौहारों को कुशलपूर्वक पूर्ण कराने के लिये जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले में तैनात पुलिस बल को अनिवार्य निर्देश दिये गये। मकर संक्रान्ति के अवसर पर हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने अनगिनत संख्या में श्रद्धालु आते है तथा मन्दिरों में पूजा-अर्चना करते हैं।

स्नान पर्व की पुलिस व्यवस्था के लिये एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। हरिद्वार सम्पूर्ण पुलिस बल को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वाहनांे की पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्जन आदि के प्रबंध का निरीक्षण कर व्यवस्थायंे करने के आदेश पहले से दे दिये गये थे। यदि कहीं साम्प्रदायिक समस्या दिखाई पड़ रही हो तो उसका तत्काल समाधान कर लिया जाये।
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को निर्देश दिये गये। प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें। उक्त सम्बन्ध में मन में कोई भी प्रश्न हो तो अपने सेक्टर अधिकारी से आवश्यक जानकारी करना सुनिश्चित करें। कोई अधिकारी/कर्मचारी ड्युटी के दौरान अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नही करेगा। मेले के दौरान जारी किया गया ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये। जिससे कि वाहनों को सही मार्ग पर रवाना किया जा सकता है। मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक मोबाईल वाहन निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहेगे। गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें। समस्त जोनल प्रभारी/सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें। जनता के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन एवं दृढ रखें। अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें। डियूटी पर नियुक्त अधि0ध्कर्म0 अपने प्रतिस्थानी के आने पर ही अपनी डियूटी प्वाइंट छोडेगा। निरीक्षक अभिसूचना संवेदनशील स्थानो पर अभिसूचना कर्मियो को नियुक्त कर लाभप्रद सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करें। सेक्टर ऑफिसर्स सुनिश्चित करें कि तीन पालियों में कर्मी समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचें।
स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक-07, निरीक्षक/थानाध्यक्ष-08, उ0नि0-66, अपर उ.नि.प्रशिक्षु-437, हे0कां-23, मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु- 144, कान्स0 82, म0कां0-37 पीएसी/ आई0आर0बी-05 कम्पनी़02 प्लाटून, ट्रैफिक फोर्स दृ उ.नि. 6, हे.का.़09, कां.- 36, घुडसवार पुलिस बल-02 टीम, बम निरोधक दस्ता-03टीम जलध्गोताखोर पुलिस-05 टीम नियुक्त किया गया है।
लोहड़ी एवं मकर संक्रांति स्नान पर यातायात के लिये प्लान तैयार किया गया। दिल्ली मुजफ्फरनगर मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को गड्ढा पार्किंग, रोड़ी पार्किंग व पंतदीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। गड्ढा पार्किंग ,दीनदयाल पार्किंग व पंतदीप पार्किंग के भर जाने पर वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंह द्वार से देश रक्षक तिराहा से बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। बहादराबाद से शिवालिक नगर चैक मध्य मार्ग से आने वाले वाहनों को प्रेम नगर आश्रम से सर्विस लेन गड्ढा पार्किंग, दीनदयाल पार्किंग में पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को 4.2 डायवर्जन से डायवर्ट कर नीलधारा व गौरीशंकर पार्किंग में मार्क किया जाएगा वह नजीबाबाद की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को दीनदयाल पार्किंग,पंतदीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा व पार्किंग भर जाने पर वाहनों को जयराम मोड़ से दाहिने टर्न कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। दिल्ली- मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनोंध्बसध् ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को ऋषिकुल हाईवे से बायें होकर ऋषिकुल मैदान में पार्क किए जाएंगें। गन्ना फैक्ट्री से चलने वाले गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली/ट्रक दिनांक-13.01.2023 की रात्रि 8रू00 बजे से दिनांक-14.01.2023 की दोपहर 2रू00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *