हरिद्वार। पेट्रोल पंपो पर घटतौली की शिकायतें तो आम है परंतु बात जब चोरी और सीनाजोरी की हो तो आश्चर्यजनक हो जाता है ,आज एक वाक्य यहां रानीपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर सामने आया जिसमें गलती करने वाले सेल्समैन के साथ पेट्रोल पंप स्वामी की भी हां में हां मिलाने की वजह से चोरी सुनियोजित तरीके से किए जाने की आशंका है।
वाकया आज शाम का है ,हरिद्वार निवासी एक महिला रानीपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने गई थी टंकी फुल करवाने के बाद मीटर में जो बिल आया उसका भुगतान करने के लिए उक्त महिला ने सेल्समैन को अपना एटीएम कार्ड धमाते हुए पैसे लेने को कहा कार्ड स्वैव करते समय सेल्समैन ने जब ज्यादा पैसे स्वेव किए तो उक्त महिला ने इसका विरोध किया परंतु सेल्समैन ने अभद्रता करते हुए कहा कि उसने उतने ही पैसे लिए हैं जितना पेट्रोल भरा था । अभद्रता की शिकायत उक्त महिला ने जब पेट्रोल पंप स्वामी से की तो पंप स्वामी ने बिना कोई जांच पड़ताल किए सेल्समैन का पक्ष लेते हुए कहा कि ऐसे पत्रकार रोज आते हैं और सेल्समेन जो किया वह सही है । इसकी शिकायत संबंधित उच्चाधिकारियों व महिला आयोग से करने की बात कही है।