*वर्दी फाड़ने की आरोपी महिला के परिजन मुख्यमंत्री से मिले ,दरोगा पर कार्रवाई की मांग

काशीपुर। कथित रूप से दरोगा की वर्दी फाड़ने की आरोपी महिला के परिजन विगत दिवस यहां पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज पर महिला को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की । इस महिला का एक सप्ताह से सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ज्ञात रहे यह मामला 25 जून का है जिसमें सम्मन तामील कराने को लेकर मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी उषा रानी पत्नी चंद्रभान और टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के बीच झड़प हो गई थी , जिसमें पुलिस कर्मियों ने उक्त महिला के विरुद्ध दरोगा की वर्दी फाड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया था ।घटना के बाद पुलिस की कथित पिटाई से इस महिला की हालत बिगड़ गई और वह अगले दिन से सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है इस मामले को लेकर उपरोक्त महिला उषा रानी के पिता सुखखन लाल मां माया देवी कुछ लोगों को साथ लेकर विगत दिवस काशीपुर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले उन्होंने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि 25 जून को उनकी पुत्री उषा रानी के साथ टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने सरेआम बेरहमी से पिटाई की और रात में ही मारते हुए कोतवाली ले गए मारपीट का वीडियो बना रहे उषा रानी के 14 वर्षीय पुत्र आकाश को दरोगा के साथ आए एक सिपाही ने थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल छीन लिया ।बाद में उसकी पुत्री के खिलाफ पुलिस की वर्दी फाड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया ,कई घंटे कोतवाली में बिठाए रखने के बाद कच्ची जमानत पर उषा रानी को घर भेज दिया गया । उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि दरोगा की पिटाई से उनकी पुत्री की हालत खराब है और वह 26 जून से अभी तक सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है ।श्री धामी ने पूरा मामला सुनने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *