काशीपुर। कथित तौर पर पुलिस से हाथापाई और दरोगा की वर्दी फाड़ने की आरोपी महिला की हालत बिगड़ गई है ,इस महिला और उसके पति ने पुलिस पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है फिलहाल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला 25 जून की शाम का है टांडा चौकी इंचार्ज एसआई जितेंद्र कुमार सिंह दो कांस्टेबल लेकर टांडा उज्जैन निवासी चंद्रभान के घर सम्मन तामील कराने गए थे इसी मामले को लेकर चंद्रभान की पत्नी और पुलिस की झड़प हो गई थी आरोप है कि चंद्रभान की पत्नी ऊषा ने दरोगा जितेंद्र कुमार की वर्दी फाड़ दी और उनसे हाथापाई की l इसके बाद पुलिस इस महिला को कोतवाली ले गई कोतवाली में काफी देर तक दोनों पक्षों की ओर से हो हल्ला होता रहा इसके बाद पुलिस ने रात को महिला को घर जाने दिया और उसके खिलाफ पुलिस से हाथापाई और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया । परंतु हिरासत में कथित पिटाई से कल इस महिला की हालत अचानक बिगड़ गई उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है महिला का पति सीआरपीएफ का एस आई है और दिल्ली गृह मंत्रालय में तैनात है उसने दरोगा जितेंद्र कुमार पर उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर महिला के साथ हाथापाई की कानूनन दरोगा को महिला कांस्टेबल के साथ आना चाहिए था परंतु वह महिला कांस्टेबल साथ में नहीं लाए और उसकी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की । अस्पताल में भर्ती महिला ने भी बताया कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की बाल पकड़कर खींचा और गंदी गंदी गालियां दी फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि उसका इलाज किया जा रहा है और पहले से हालत में सुधार है।