हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गये आरोपी अरुण कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम लालापुर पीपलसाना थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (वर्तमान निवासी रावली महदूद, सिडकुल) के कब्जे 6 ग्राम स्मैक बरामद कर आईएमसी चौक से गिरफ्तार किया है।
उधर वारंटी मोबिन पुत्र बुंदू निवासी हजारा ग्रंट सिडकुल को उसके घर से दबोचा गया।