काशीपुर। विंटर वेकेशन के बावजूद हाड़ कपाती ठंड में स्कूल खोले बैठे प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि विंटर वेकेशन के दौरान स्कूल खोलने वाले प्रबंधकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति
1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी स्कूल कॉलेजों में छुट्टियां घोषित की गई हैं ।उन्होंने बताया कि इस दौरान शिकायतें मिली है कि विंटर वेकेशन के दौरान भी कुछ प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल खोले हुए हैं , शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्री आर्य ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि छुट्टी के दौरान कोई भी स्कूल ना खोला जाए उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक यदि कोई प्राइवेट स्कूल प्रबंधक स्कूल खोलता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।