विद्युत कटौती के कारण जनता में रोष- सुनील सेठी

हरिद्वार। विद्युत कटौती के चलते नगर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता में अधिकारी हो या विभाग कर्मचारी दोनों के प्रति रोष उमड़ रहा है क्योंकि विभाग के कर्मचारी विद्युत कटौती के समय फोन रिसीव नही करते और न ही पूर्व सूचना में देते हैं। जिसके कारण अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी में विरोध प्रदर्शन कर विद्युत कटौती पर नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना रोजाना सुबह सुबह रोस्टिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है। छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं । घण्टो लाइट बंद होने से व्यपारियो का व्यापार प्रभावित हो रहा है घरेलू लोगांे को सुबह-सुबह घर के काम काज में दिक्कत हो रही है । लाइट बंद होने से पानी की सप्लाई भी बंद हो जाती है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की बिना पूर्व सूचना घण्टों लाइट बंद करने से जनता में रोष है कि अधिकारी हो या विभाग के कर्मचारी फोन तक नही उठाते। सीजन समय शुरू होने वाला है अगर कुछ शेष कार्य रहे भी होंगे तो उन्हें आफ सीजन में क्यो नही निपटाया गया अब स्कूलों की छुट्टियों की वजह से पर्यटकों का आवागमन भी जारी है जिससे होटल धर्मशालाओं में भी सुबह सुबह विद्युत कटौती से दिक्कत हो रही है। विधुत कटौती कर बेवजह जनता को व्यपारियो को परेशान किया जा रहा है सुबह सुबह ही लाइट बंद कर दी जा रही है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बिल जमा में जब पार्ट पेमेंट हो या कुछ समय अवधि छूट किसी को नही दी जा रही और बिल पूरा लिया जाता है तो फिर विद्युत कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी भी विभाग की बनती है अगर कटौती बंद नही की गई तो दफ्तरों के बाहर धरना लगाया जाएगा। जब विद्युत विभाग बिल समय से भेजते है पूरा बढ़ा हुआ शुल्क वसूलते है और जरा सा बिल बढ़ने पर कनकेशन काटने निकल पड़ते है तो फिर कटौती का अधिकार इनको किसने दिया जब बिल पूरा तो बिजली भी 24 घण्टे उपलब्ध करवाना विद्युत विभाग की जिम्मेदारी है। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री दीपक मेहता, कुलदीप सिंह, विनोद गिरी, विशाल मलिक, रोहित भसीन, मनीष धीमान, एस एन तिवारी, महामंत्री नाथीराम सैनी, अनिल कुमार, महेश चैधरी, राजू कुमार, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बंटी प्रकाश, अतुल कुमार, आनंद शर्मा,पंकज शर्मा, गणेश शर्मा, हरिओम शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, गोपी शर्मा, संजू प्रजापति, मयंक गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *