हरिद्वार। धर्मनगरी में अपराधों की रोकथाम अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अपराधिक घटनाओं में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए लक्ष्मण पुत्र चंद्रपाल निवासी कुकड़ा इस्लामपुर थाना हलदौर जिला बिजनौर को सट्टा पर्ची व 1540 रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चैकी प्रभारी लालढांग विनय मोहन तथा कांस्टेबल रमेश शामिल थे।
उधर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे ड्रग फ्री अभियान के अन्तर्गत अभियुक्त भानू प्रताप पुत्र मदनलाल निवासी प्रेम विहार चैक राम रूप वाटिका हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून को 48 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के समेत गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल सन्दीप सेमवाल तथा रवि चैहान शामिल थे।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट पर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गये अभियुक्तों में धीरज अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र अग्रवाल तथा रविकांत गुप्ता पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता निवासी मेरठ हैं। पुलिस टीम में एस.आई. अनिल सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुरेश तोमर, नितिन कुमार थे।
थाना सिड़कुल क्षेत्र में सरेआम तमंचा लेकर सैर-सपाटा कर रहे अभियुक्त मोहित पाल पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम अन्नेकी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कृष्ण तथा जितेन्द्र शामिल थे।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे दो इनामी अभियुक्त मनीष तथा राहुल निवासी लाठरदेवा झबरेड़ा को गैंगस्टर एक्ट के तहत ठिकाने बदलने के आरोप में गिरफ्तार कर किया जिन पर 5000-5000 का इनाम भी रखा गया था। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज मेनवाल, एसआई चंद्रमोहन सिंह, अकरम अहमद, हेड कांस्टेबल यूनुस बैग, कांस्टेबल उत्तम, रविंदर शामिल थे।
